पट्टी से 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं आसपुर देवसरा से एक निर्विरोध निर्वाचित
पट्टी। क्षेत्र पंचायत पट्टी में कैबिनेट मंत्री के भतीजे निवर्तमान प्रमुख राकेश कुमार सिंह का दबदबा कायम रहा । यहां राकेश कुमार सिंह समेत पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी सदस्य उनके परिवार से ही हैं।जबकि आसपुर देवसरा से पूर्व प्रमुख रहे कमलाकांत यादव भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
नामांकन वापसी के पश्चात क्षेत्र पंचायत पट्टी में रिटर्निंग ऑफिसर सुजीत राय ने पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत पट्टी के वारी खुर्द से राकेश कुमार सिंह, चरैया से रितिक प्रिया सिंह, दशरथपुर से देवांश प्रताप सिंह, सर्वजीत पुर से श्रीमती साधना सिंह तथा ढिढुई से शोभित प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। इन क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था। समय सीमा समाप्त होने पर इन पांच प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। क्षेत्र पंचायत पट्टी के प्रमुख पद पर कई दशकों से प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के भतीजे राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह का दबदबा बरकरार है। इधर आसपुर देवसरा क्षेत्र पंचायत से बेलखरनाथ धाम के पूर्व प्रमुख रहे कमलाकांत यादव का भी निर्विरोध निर्वाचन पर्वतपुर सुलेमान वार्ड नंबर 111 से हुआ है। जिसकी जानकारी रिटर्निंग अफसर अनिल पांडे द्वारा दी गई।