Logo

छूटे मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ एवं संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़  मैं मतदान कार्मिकों  को प्रशिक्षण दिया गया आज जो अभी तक छूटे हुए कार्मिक थे उनको भी प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के दौरान आचार्य अफीम कोठी ने बताया कि चारों मतपत्र एकमत पेटी में डाले जाएंगे जब एकमत पेटी भर जाएगी तभी दूसरी मत बेटी का प्रयोग किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक टीम भावना से कार्य करेंगे सकुशल चुनाव संपन्न कराएंगे और कहा कि कोई भी एजेंट एवं मतदाता मोबाइल फोन का प्रयोग मतदान स्थल पर नहीं करेगा ना ही कोई फोटो खींचेगा। मास्टर ट्रेनर अनीस ने बताया यदि आपके यहां टेंडर वोट पड़ा है तो उसका उल्लेख मत पत्र लेखा  मैं अवश्य करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने कमरों में भ्रमण कर मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण के  संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुधीर कुमार सिंह रामकुमार सिंह सुशील सिंह शशांक तिवारी सीमा गौतम राजेश रिफत मलिक भारती त्रिपाठी विंध्याचल जी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.