Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

पंचायत चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित कार्मिकों के प्रशिक्षण के पांचवे दिन की प्रथम पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक,सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक,प्रशिक्षण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रतापगढ़ श्री अशोक कुमार सिंह और प्राचार्य अफीम कोठी प्रतापगढ़ श्री शिव प्रकाश की उपस्थिति में प्रशिक्षण केंद्र संत एंथोनी इंटर कालेज प्रतापगढ़ एवम राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ पर प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।.प्रथम पाली के प्रशिक्षण में संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में 1000 और राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में 800 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त किए. दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के बारे में समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किए तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया।.टेक्निकल मास्टर ट्रेनर्स मतपेटी को खोलने और बन्द करने की प्रक्रिया के बारे कार्मिकों को प्रशिक्षित किए।.प्रशिक्षण केंद्र राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य,पर्यवेक्षक डा विंध्याचल सिंह ने कक्षों में जाकर प्रशिक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण को मनोयोग से समझने हेतु प्रेरित किया।.उन्होंने यह भी बताया कि यदि कहीं शंका हो और समझने में कहीं परेशानी हो तो उसे पूछकर समाधान कर लें।.उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक संपन्न हो रहा है तथा पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त है एवम अनुकूल वातावरण में प्रशिक्षण कार्य संपादित हो रहा है।. इस अवसर पर प्राचार्य,नोडल अधिकारी श्री राजकुमार सिंह,पर्यवेक्षक डा सालिकराम प्रजापति, बीईओ श्री संतोष कुमार तिवारी,प्राचार्य आईटीआई कुंडा श्री आर एन शर्मा,प्राचार्य एल बी यादव,प्राचार्य श्री पी पी यादव,श्री हीरा लाल सरोज,मास्टर ट्रेनर्स श्री बंशी लाल वर्मा व श्री सनी देवल सहित समस्त मास्टर ट्रेनर्स और कार्मिक उपस्थित रहे.।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.