टीका उत्सव का शुभारंभ
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर आज रविवार को जिला अस्पताल समेत 84 स्थानों पर टीका उत्सव का शुभारंभ किया गया। टीका उत्सव के दौरान 45 वर्ष से ऊपर 3315 लोगो का कोविड टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 14 अप्रैल तक आयोजित होगा। जिला अस्पताल में टीका उत्सव के शुभारंभ के दौरान पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा प्रेमलता सिंह समेत तमाम चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।