ब्रेकिंग
सरकार द्वारा सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा न मिलने के बावजूद हर भारतीय के मन मंदिर में बसे है : डा०विनोद त्रिपाठी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 28.09.2023
सपा प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव का जोरदार स्वागत
हर्रो टोल पर बसूली को लेकर राहगीरों से दुर्व्यवहार
एसटीएफ व हथिगवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी गैर प्रांत की 410 पेटी शराब
करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
उत्कृष्ट कार्य हेतु मनीषा सिंह को सम्मानित किया गया ।
शालिनी अग्रहरी को मिला कांस्य मेडल
लोकगीतों से सजा हिंदी पखवाड़ा
सरकार की मंशा है कि किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए --जीत लाल पटेल
प्रतापगढ़ I जिला पंचायत के चुनाव में आज प्रतापगढ़ में काफी गहमागहमी रही। जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला कि प्रीति मिश्रा सेनानी लक्ष्मणपुर तृतीय से जिला पंचायत के चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रही हैं। कार्यकर्ताओं की पलटन बाजार में सेनानी निवास पर भारी भीड़ लग गई।
प्रीति मिश्रा सेनानी अपनी सास सिंधुजा मिश्रा सेनानी के साथ नामांकन के लिए निकली तो उनके आवास पर पंडित सुनील भराला मंत्री ,उमेश चंद्र द्ववेदी शिक्षक एम एल सी, धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए घर से रवाना किया। कोविड-19 का पालन करते हुए साथ में भारी संख्या में लोग निकले। उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रीति मिश्रा को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। सांसद विनोद सोनकर हरिओम मिश्रा भाजपा अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला कोषाध्यक्ष ने भी उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथमेश मिश्र सेनानी डॉ अवंतिका पांडे पंडित आलोक ज्योतिषी बबलू मिश्रा प्रतिनिधि संगम लाल गुप्ता सांसद, डी पी इंसान पूनम इंसान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपेंद्र नारायण पांडे एवं गोविंद नारायण ने प्रस्ताव किया।
Attachments area
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।