घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी, हालत नाजुक
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव सोहागपुर में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाया तथा कमरे की छत से झूलने लगा। उसी समय परिजनों ने निगाह पड़ने के कारण उसे फौरन नीचे उतार लिया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। सोहागपुर निवासी दीपक पाण्डेय 40 पुत्र शिवपाल पाण्डेय घरेलू विवाद के कारण आज दोपहर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। साथ ही गले में रस्सी का फंदा लगाकर कमरे की छत से झूलने लगा। उसी समय उसकी पत्नी की निगाह पड़ गई तथा वह चीखने लगी। इससे परिजन भाग कर पहुंचे तथा उसे फौरन नीचे उतार लिया। उसकी हालत गंभीर हो गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आए है।