Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को शिक्षकों ने दी विदाई

मानधाता,प्रतापगढ। मान्धाता में आज पेतीस वर्ष की सेवा के उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत होने पर न्यायपंचायत के शिक्षकों ने मो अनीष के विदाई समरोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन राजेश प्रताप सिंह ए आर पी ने किया। राजेश ने अनीष के साथ अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आप ईमानदारी और सादगी के प्रतीक एक कर्तव्य निष्ठ शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। डा0 ललित कुमार मिश्रा ने कहा कि आप सरकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं अब आप की समाज के प्रति जिम्मेदारी ओर बढ़ गयी है आप हम सबका मार्ग दर्शन करते रहिएगा। अनीष ने रुधे हुए गले तथा नम आँखों से बराबर सम्पर्क मे बने रहने का आश्वासन दिया। समारोह मे सत्यजीत,संजय पान्डेय, नीति निर्मल आदि ने विचार व्यक्त किया। समारोह में शिवकुमार, शिव भूषण, आलोक आशीष ओझा अन्जुम अनुराग सरवरी भरत लाल सहित सैकड़ों शिक्षक अभिभावक उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.