Logo

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन पत्र लेने के लिए उमड़ी भीड़

33166 नामांकन पत्र बिके, रू. 5079150 जमा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 हेतु जिला पंचायत सदस्य हेतु जनपद में कुल 848 नामांकन पत्र की बिक्री आज तक की गई जिसमें कुल रू. 295500 धनराशि जमा हुई। इसी प्रकार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु कुल 32318 नामांकन पत्र की बिक्री की गई जिसमें कुल 4819650 धनराशि जमा कराई गई। नामांकन पत्र खरीदने वालो की भारी भीड़ हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.