Logo

शराबबंदी को लेकर समिति करेगी आन्दोलन बैठक में बनाई गई रणनीति

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कचहरी के शेड नं. 8 में बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्षता छोटे लाल पटेल एडो. तथा संचालन रामआसरे सिंह पटेल ने किया। बैठक में शराबबंदी आंदोलन चलाये जाने हेतु उपस्थित सभी लोगो ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया। वक्ताओ ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकारे शराब की छूट देकर धन बटोर रही है तथा लाइसेन्स देकर मानवता को बरबाद कर रही है। समिति ऐसे नेतृत्व की घोर भत्र्सना व निंदा करती है। इसके अलावा शराबबंदी आंदोलन में पारित प्रस्तावो की प्रतिलिपि राष्ट्रपति भारत सरकार व महामहिम राज्यपाल उ.प्र. सरकार को भी पंजीकृत डाक से भेजे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से सभी लोगो ने पारित किया। इस दौरान शराबबंदी आंदोलन में बैठक मंे उपस्थित सभी वक्ताओ ने कमोवेश इस बात पर जोर दिया कि शराब वर्तमान समाज में मानवता पर हमला कर रही है। मनुष्यता खतरे में आ गई है अनगिनत लोगो की देश में शराब पीकर जान चली जा रही है। हमारा आंदोलन सरकारो तथा शराबियो व शराब माफियाओ के भी विरूद्ध है। इस जनान्दोलन में जितने लोग भी शामिल होंगे उनके सहयोग के लिए, सब का, आहवान भी किया जाता है। इस दौरान रमेश चन्द्र यादव, रामअंजोर पटेल, संजय कुमार वर्मा, अशोक सरोज, रघुवीर, सिराजुद्दीन, अब्दुल माबूद, भैयाराम बिन्द, नंदलाल गौतम, लाल बहादुर तिवारी, सीमा देवी, आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.