बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर हुई राख
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। थाना रानीगंज क्षेत्र के ग्राम मंशा राम का पुरवा, ग्राम सभा शाहपुर में गत 1 अप्रैल को कई किसानों की गेहूं की फसल में बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने के कारण 50 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। बताया गया कि मंशा राम का पुरवा गांव में एक अप्रैल की शाम चार बजे बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, शिव प्रसाद मिश्र, त्रिभुवननाथ, स्वामीनाथ, राम अछैवर, लालजी रावत, ननकऊ रावत, सुनील रावत, चन्द्रशेखर, इन्द्रशेखर, शिव प्रकाश, शिव सागर, हरिहर प्रसाद मिश्रा, हरि प्रसाद, श्याम शंकर मिश्र आदि के खेतो में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया गया कि स्थानीय राजस्व कर्मी अभी तक गांव में स्थल निरीक्षण करने नहीं गए है।