Logo

सूरज नेे तपन बढ़ाई, हाल बेहाल

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। अप्रैल के महीने में सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इससे तापमान बढ़ गया है। तेज धूप के कारण दिन में दस बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। वही धूप व तपन से पशु पक्षी भी बेहाल होने लगे है। उधर गांवो में ताल, तलैया, पोखर आदि सूखने लगे है। भूगर्भ का जलस्तर भी नीचे चला गया है। गर्मी बढ़ने से लोगो की दिनचर्या भी बदल गई है। बताते चले कि अप्रैल माह में ही इस कदर ध्ूाप हो रही है कि पूर्वान्ह दस बजे के बाद सड़को पर यातायात कम होने लगता है। इसके बाद शाम होने पर ही सड़को एवं बाजारो में चहल पहल बढ़ती है। गर्मी के कारण लोगो की दिनचर्या कठिनाई के साथ बीतने लगी है। गर्मी का असर बढ़ते ही जनजीवन के साथ ही मवेशियों के सामने भी समस्या आ गई है। तापमान अभी से ही 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने लगा है। ऐसे में लोग परेशान है कि मई जून में क्या हालत होगा। मौसम का मिजाज बता रहा है कि इस साल तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। जिले में वैसे तो सिचाई की सुविधा के लिए शारदा सहायक नहर का जाल बिछा हुआ है वही टेल पर बसे गांवो व मजरो तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी के अभाव में मवेशियों के समक्ष भी पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। पोखर आदि सूख चुके है। इससे दिन के समय पशु पक्षियो को भी पानी की तलाश में भटकते देखा जा सकता है। वही राहगीरो को भी अब प्यास सताने लगी है। लोग छाव की तलाश करते दिखाई देते है। इस सत्र में अभी से ही गर्मी का तेवर देख लोग आश्चर्यचकित है। रात्रि में भी गर्मी सताने लगी है। पंखा व कूलर के बिना काम नहीं चल रहा है। वही तापमान का पारा दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम के जानकारो का कहना है कि इस साल मई व जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.