Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

50 लाख की अवैध शराब बाबूगंज दुकान से बरामद पुलिस की दबिश में अवैध शराब बनाने की फैक्टी भी मिली

प्रतापगढ। बीती रात्रि लगभग 11ः00 बजे थानाक्षेत्र कुण्डा के बाबूगंज मे स्थित एक दुकान में अवैध शराब रखे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच किया गया तो तीन दुकाने जिनका शटर बन्द था, शटर खुलवाकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लगभग कीमत 5000000 रु0 की बरामद की गई। पास के ही एक और दुकान में जाकर चेक किया गया तो उसमें भी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली । इस सम्बन्ध में वरिष्ट अधिकारियों द्वारा जांच,विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह’ द्वारा देखभाल क्षेत्र,चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के दुर्गसिंह का पुरवा, काशीपुर डुबकी से 02 व्यक्तियों 01. योगेश कुमार गौतम पुत्र रामसेवक नि0 भाव चैराहा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 02. कौशिल्या देवी पत्नी मंगल नि0 दुर्गसिंह का पुरवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर मौके से 15 लीटर अवैध शराब व 500 ग्राम यूरिया बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85,21 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद के थाना संग्रामगढ़ से उ0नि0 शत्रुघन वर्मा मय हमराह’ द्वारा देखभाल क्षेत्र,चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम शिवपुर से मु0नं0 1090,15 धारा 325, 504, 506, 323 भादवि से संबंधित एक वारंटी अभियुक्त बाबू लाल पुत्र छोटई नि0 शिवपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.