Logo

अद समर्थित प्रत्याशियों की हुई घोषणा

प्रतापगढ़। जिला पंचायत सदस्य की पहली सूची अपना दल यस ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की जारी कर दी है। यह जानकारी अपना दल एस के जिलाध्यक्ष बृजेश पटेल देते हुए बताया कि पार्टी ने प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा तृतीय से ’रमेश पटेल’ पुत्र पारसनाथ पटेल, मंगरौरा प्रथम से श्रीमती ’बलवंती देवी’ पत्नी स्वर्गीय पृथ्वीपाल, मंगरौरा तृतीय से श्री ’बृजेश पटेल’ पुत्र स्वर्गीय गिरधारी लाल, सदर द्वितीय से श्रीमती ’आशा देवी’ पत्नी श्री बीएल पटेल,सड़वा चंद्रिका द्वितीय श्री ’राधेश्याम सरोज’ पुत्र स्वर्गीय रामलाल, बाबागंज तृतीय से श्रीमती ’रन्नू देवी’ मौर्य पत्नी सोभनाथ मौर्य व गौरा द्वितीय से श्री ’अमित पटेल’ पुत्र  भगवत प्रसाद पटेल पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी के निर्णय को ध्यान में रखते हुए समर्थित प्रत्याशियों के जिताने के लिए कमर कस लें।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.