रक्खे गेंहू की बोझ मे लगी आग,करीब दो विघा की फसल जलकर राख
दुर्गागंज,प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र की कसेरुआ गांव निवासी छेदी लाल पुत्र भगौती प्रसाद गुरुवार दोपहर वह अपनी खेत मे रक्खे करीब दो बीघे का गेंहू के फसल में आग लग गई।आग लगने से इकठ्ठा रखा करीब दो बीघा की फसल जल कर राख हो गया।ग्रामीणों ने किसी तरह समरसेबल चालू कर आग पर काबू पाया।सूचना से आधे घंटे बाद पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश रहा ।वही मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे बगल में स्थित जंगल की सरपत में आग लगा दी थी। तेज रफ्तार चल रही हवा के कारण आग आगे बढ़ गई जिससे यह गेंहू के खेत तक पहुंच गई और फसल में आग लग गई।जिससे दो बीघा की फसल जलकर नष्ट हो गयी।