पंचायत अधिकारों के प्रति मीडिया ने किया जागरूक
जेठवारा (प्रतापगढ़) I मीडिया कल्याण समिति की एक बैठक जेठवारा में सम्पन्न हुई।जिसमें समिति के लोगो ने लोगो को पंचायत के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र व राज्य की सरकार होती है।उसी तरह ग्राम पंचायत की भी सरकार होती है।इसीलिये हर ग्रामीण का यह कर्तब्य बनता है।कि वह अपनी ग्राम पंचायत में ऐसी सरकार बनाये जिससे ग्राम पंचायत का चातुर्दिक विकास हो सके। समिति के सचिव असद आब्दी ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरकार में हर मतदाता विधायक होता है।और हर वार्ड सदस्य उसके मंत्रिमंडल का मंत्री तथा ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री होता है।समिति के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि पंचायतों में काम लेना ग्राम सभा का काम होता है।और ठीक से काम न करने पर ग्राम प्रधान को पद मुक्त करने का भी अधिकार ग्राम पंचायत व उसके सदस्यों को होता है।बस आवश्यकता है।लोगो को अपने अधिकारों को समझने का।इस मौके पर हरिशंकर पांडेय,रमेश पांडेय,अशोक पांडेय,विनोद यादव,शशांक मिश्र व गुड्डन पांडेय सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।