Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

पंचायत अधिकारों के प्रति मीडिया ने किया जागरूक

जेठवारा (प्रतापगढ़) I मीडिया कल्याण समिति की एक बैठक जेठवारा में सम्पन्न हुई।जिसमें समिति के लोगो ने लोगो को पंचायत के अधिकारों के प्रति  जागरूक किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र व राज्य की सरकार होती है।उसी तरह ग्राम पंचायत की भी सरकार होती है।इसीलिये हर ग्रामीण का यह कर्तब्य बनता है।कि वह अपनी ग्राम पंचायत में ऐसी सरकार बनाये जिससे ग्राम पंचायत का चातुर्दिक विकास हो सके। समिति के सचिव असद आब्दी ने बताया कि ग्राम पंचायत की सरकार में हर मतदाता विधायक होता है।और हर वार्ड सदस्य उसके मंत्रिमंडल का मंत्री तथा ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री होता है।समिति के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि पंचायतों में काम लेना ग्राम सभा का काम होता है।और ठीक से काम न करने पर ग्राम प्रधान को पद मुक्त करने का भी अधिकार ग्राम पंचायत व उसके सदस्यों को होता है।बस आवश्यकता है।लोगो को अपने अधिकारों को समझने का।इस मौके पर हरिशंकर पांडेय,रमेश पांडेय,अशोक पांडेय,विनोद यादव,शशांक मिश्र व गुड्डन पांडेय सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.