Logo

कालेज के स्वर्ण जयन्ती समारोह में पुरा छात्रों एवं शिक्षकों का हुआ जमावडा

कटरा गुलाब सिंह, प्रतापगढ़। उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधि के लिए क्षेत्र में चर्चित अमर जनता इंटर कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन कॉलेज के बाबू गुलाब सिंह हाल में किया गया।समारोह में कॉलेज के पुराछात्रों एवं सेवानिवृत्त संस्थापक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सम्मान के गौरवमयी क्षण के साक्षी बनने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का आतिथ्य स्वीकार करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक एवं सदस्य विधान परिषद भाजपा सुरेंद्र चैधरी पधारे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का गौरव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की नामचीन शख्सियत डॉ विमला व्यास को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के सूत्रधार व  संयोजक की भूमिका कालेज के पूर्व शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह ने बखूबी निभाया। अमर जनता इंटर कॉलेज की स्थापना से लेकर आज तक के सफर की यादों को वक्ताओं ने लोगों से साझा किया, तो कालेज के पूर्व छात्र रहे फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली के प्रोफेसर डॉ उदय भान सिंह ने अपने सभी गुरुजनों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए उनके दीर्घायु की कामना किया। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के प्रतिभावान शिक्षक मोहम्मद फहीम का सम्मान कार्यक्रम की विशेषता रही। कार्यक्रम में स्मरणीय और भावुक क्षण तब आया जब उसी कॉलेज  से शिक्षा प्राप्त कर वहीं शिक्षक के रूप में सेवा देते हुए प्रधानाचार्य के पद से निवृत्त होने वाले चिंतामणि तिवारी के विदाई  कार्यक्रम की जानकारी दी गई । बहुत ही भावुक पल में सेवानिवृत्त इंचार्ज प्रधानाचार्य चिंतामणि तिवारी को ससम्मान विदा किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेंद्र चैधरी,विदुषी डॉक्टर विमला व्यास, पूर्व प्रधानाचार्य ललन सिंह, डॉक्टर समाज शेखर, प्रबंधक नवीन सिंह ,सभाजीत सिंह,सहित सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए समाज और राष्ट्र को शिक्षण संस्थान से  राष्ट्रभक्त नागरिकों के निर्माण के लिए शिक्षकों के नैतिक कर्तव्य को भी याद दिलाया। कालेज के संस्थापक शिक्षकों की अंतिम पीढ़ी के सेवानिवृत्त इंचार्ज प्रधानाचार्य चिंतामणि तिवारी के स्वस्थ व सुखमय भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।वरिष्ठ शिक्षक राम शिरोमणि ने अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.