बिना दरवाजे के घर से चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया, शिकायत पुलिस से
पट्टी,प्रतापगढ़। बिना दरवाजे के घर में घुसे चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया, शिकायत पुलिस से, मौके पर जांच को पहुंची पुलिस। आपको बता दें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिढ़ुई ग्रामसभा अंतर्गत एकडरिया गांव निवासी छोटेलाल सरोज का नया मकान बन रहा है जिसमें अभी दरवाजा नहीं लगा हुआ है, उनकी दो बहुएं इसी घर में रहती हैं बिना दरवाजे के घर में बीती रात चोर अंदर घुस गए अंदर से उनकी दोनों बहुओं के सोने-चांदी के गहने व पैंट की जेब में रखा हुआ 1 हजार रुपए तथा मोबाइल उड़ा ले गये। इसकी जानकारी उन्हें जब हुई तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आई। इस दौरान जानकारी होने पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि आजाद मौके पर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि जो संभव हो सकेगी वह मदद उनके द्वारा की जाएगी, फिलहाल चोर बिना दरवाजे के घर के अंदर घुसकर महिलाओं के गहने व नकदी चुरा ले गए हैं, पीड़ित पक्ष ने लाखों की चोरी घर में होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके यहां लाखों की चोरी हुई है। फिलहाल सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।