Logo

विद्युत घर्षण की चिंगारी से पांच विश्वा फसल राख

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव कोठार मंगोलपुर परमापुर में विद्युत घर्षण से निकली चिंगारी से पांच विश्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। कोठार मंगोलपुर परमापुर निवासी मुरलीधर दूबे पुत्र स्व. नन्द किशोर दूबे के गेहूं के खेत के ऊपर से बिजली का तार गया है। आज तेज हवा के कारण विद्युत तार टकराने लगे। इससे विद्युत घर्षण से निकली चिंगारी गिरने से मुरलीधर के गेहूं के खेत में आग लग गई। वहां मौजूद लोगो द्वारा शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण बाल्टी आदि लेकर दौड़े। साथ ही फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचित किया। ग्रामीण द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग तो बुझ गई मगर करीब पांच विश्वा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे मगर तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। सूचना पाकर हल्का लेखपाल व जेई मौके पर पहुंचे। साथ ही नुकसान का आकलन करके मदद का भरोसा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.