Logo

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, बालिका की मौत भाई बहनो के साथ ननिहाल में रहती थी मृतका

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चाहिन में आज सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से घर में आग लगने के कारण ननिहाल में रह रही बालिका की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। चाहिन गांव निवासी बाबूलाल कोरी के घर में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय घर के सामने स्थित टिन शेड में परिजन सो रहे थे। आग की लपट देखते ही सभी लोग बिस्तर छोड़कर शोर मचाते हुए भागने लगे। टिन शेड में सो रही अंशिका 5 डरकर भागने की बजाय चारपाई के नीचे छिप गई। परिजनों ने समझा कि वह बाहर निकल गई है। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड तथा ग्रामीणो के सहयोग से आग बुझ सकी। आग बुझाने के बाद पीड़ित परिवार सामान खोजने लगा। उसी समय लोगो ने अंशिका को झुलसी हुई देखा तो बिलखने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर सीओ, एसडीएम, एएसपी, उदयपुर थाना की पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियो ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृत बालिका दो बहन व दो भाई में तीसरे नम्बर की थी। बड़ी बहन आरती 18, भाई दीपक 8, आरव 2 तथा मृत बालिका अपनी नानी कृष्णा देवी के साथ रहती थी। नाना बाबूलाल कोरी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। पिता किशुन कोरी निवासी गांव मेढ़ावा थाना लालगंज ने मां सुनीता समेत चारो बच्चो को तीन माह पूर्व मारपीट कर घर से भगा दिया था। इसीलिए बच्चे नानी के घर पर रहते थे। जबकि मां सुनीता पिता बाबूलाल के साथ दिल्ली में रहकर अपना इलाज करा रही है। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.