Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

सड़क के किनारे मिला युवक का शव, कोहराम

कोहंडौर (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गहरौली में घर से गायब युवक का शव आज सुबह सड़क के किनारे मिला। परिजनों का कहना है कि मृतक नशेड़ी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जनपद अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगला निवासी शहबाज खान 26 पुत्र नसीर खान मंगलवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे घर से निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन आशंकित होकर उसकी खोजबीन में जुट गए। उधर गांव गहरौली में आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर शव मिलने की सूचना पर मृतक का भाई अब्दुल कादिर भी पहुचा तथा शिनाख्त किया। उसनके बताया कि मृतक नशे का आदी थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। एसओ बच्चे लाल का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.