Logo

सड़क के किनारे मिला युवक का शव, कोहराम

कोहंडौर (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गहरौली में घर से गायब युवक का शव आज सुबह सड़क के किनारे मिला। परिजनों का कहना है कि मृतक नशेड़ी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। जनपद अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मंगला निवासी शहबाज खान 26 पुत्र नसीर खान मंगलवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे घर से निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन आशंकित होकर उसकी खोजबीन में जुट गए। उधर गांव गहरौली में आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर शव मिलने की सूचना पर मृतक का भाई अब्दुल कादिर भी पहुचा तथा शिनाख्त किया। उसनके बताया कि मृतक नशे का आदी थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। एसओ बच्चे लाल का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.