शार्ट सर्किट से लगी आग, कई किसानों की फसल जलकर राख ग्रामीणों के प्रयास से बुझ सकी आग
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तारापुर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मी पहुंचे तो ग्रामीण आग बुझा चुके थे। तारापुर गांव में खेत के ऊपर से होकर विद्युत उपकेन्द्र सराय भीमसेन की एचटी विद्युत लाइन गई है। आज दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पंकज मिश्र, गोकुल प्रसाद, हरि प्रसाद, मथुरा प्रसाद, दिकपाल यादव, सुरेश मिश्रा, राजनारायण मिश्रा, गौरव मिश्रा, नसीम, चमन लाल वीरेन्द्र, कात्यायिनी देवी का खेत अपनी चपेट में ले लिया। इससे इन खेतो में गेहूं की फसल धूं धू करके जलने लगी। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचित करके आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने समर्सिबुल पम्प आदि चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया मगर कई किसानो की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पुलिस व दमकल कर्मी पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। सगरासुंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के गांव धनीपुर निवासी शंभूनाथ दूबे के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझ तो गई मगर कई बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।