Logo

डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव परिवाद समिति की अध्यक्ष

प्रतापगढ़। साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष मनोनीत की गई हैं। यह मनोनयन जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रणबहादुर वर्मा ने किया है।
उक्त समिति का उद्देश्य महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकना है। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय की विशाखा गाइडलाइन के अनुपालन में प्रदेश के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जिले में इस तरह की समिति गठित करने का निर्देश दिया है। उसी के तहत जिले में यह समिति गठित की गई है। समिति की अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) नीलिमा श्रीवास्तव ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि अपने कार्यस्थल पर वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और जहां भी महिलाएं कार्यरत हैं, उनके कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे अपने यहां आंतरिक ग्रेवाइन्स कमेटी अवश्य गठित करें, जिससे कार्यरत महिलाएं अपने कार्यस्थल पर खुद को सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने जनपद की महिलाओं को विश्वास दिलाया है कि वह सदैव उनके साथ खड़ी मिलेंगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.