Logo

वांछित आरोपी रोड़वेज बस चालक को पुलिस ने किया गिरफतार

रात 11:00  बजे चालक को पकड़ने पर सवारियों ने किया हंगामा
कुंडा-प्रतापगढ़। सवारियां लेकर जा रही रोड़वेज बस चालक को पुलिस ने रात 11:00 बजे हिरासत में ले लिया। जिससे बस में सवार सवारी ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे सवारियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा। बाघराय थाना क्षेत्र के मुजेढ़ी गांव निवासी अमरेन्द्र कुमार 13 अक्टूबर को कस्बा के प्रेम नगर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर जा रहा था। जैसे ही वह कबरियागंज पहुंचा था । प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक की मौत हो गई और बाइक पर बैठे साथी सूरज घायल हो गया। मृतक युवक के पिता कंधई की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक तौफीक निवासी हंडौर थाना लीलापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बस चालक तौफीक सवारियां लेकर लखनऊ से प्रयागराज जा रहा था। जिसे कुंडा पुलिस ने मुकदमे के वांछित चल रहे चालक तौफीक अहमद को कोतवाली के पास रोककर उसे हिरासत में ले लिया। देर रात होने के चलते सवारियां ठंड में परेशान होने लगी और सड़क पर खड़े लोगों ने पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा करने लगें। लोगों का कहना था कि दूसरी बस की व्यवस्था नही की जा रही है और जबरन इतनी रात में दर्जनों लोगों को परेशान किया जा रहा है। लोगों के हंगामा करने के ढेड़ घंटे बाद दूसरी बस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई तो सभी उस पर बैठ कर प्रयागराज पहुंचे। पकड़े गए बस चालक को पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया और बस को कोतवाली के पास खड़ा करवा लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.