Logo

न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज

होलागढ़ (प्रयागराज)। ग्राम पंचायत न्यायीपुर में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय आरोग्य पशु शिविर / मेला का आयोजन ग्राम प्रधान प्रभाकर त्रिपाठी  (रवि) की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमे होलागढ़ की पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुश्री पलक त्रिपाठी और नाननसई के पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार सिंह की देखरेख में सकड़ो पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया।इसमें विशेषकर पशुओं को कीड़े व किलनी आदि की दवा के साथ दूध बढ़ाने का पावडर आदि दिया गया।मेला में गाय ,भैंस के साथ बकरियों का भी इलाज किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शिवसेना तौशीफ  के साथ फार्मसिष्ट रोशन लाल,पशुधन प्रसार अधिकारी सर्वेश त्रिपाठी, प्रकाश,इरशाद अहमद,बद्री प्रसाद,मनीष कुमार,शंकर लाल,संदीप मिश्र,महेंद्र सहित सैकड़ों पशु पालक मौजूद रहे।ग्राम प्रधान प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा की गांव में इस तरह का पशु आरोग्य मेला बीच बीच में लगता रहना चाहिए ताकि पशुओं में बीमारी होने से बचा जा सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.