Logo

श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी

भवन एवं अन्य संनिर्माण एवं असंगठित क्षेत्र कर्मकार कल्याण संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज बुधवार को एस॰आर॰ टावर रूपापुर  संघ कार्यालय पर मा डाॅ रघुराज सिंह, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री/अध्यक्ष भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश बतौर मुख्य अतिथि पधारे तथा मजदूर जागरण संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। सांसद  संगम लाल गुप्ता  विशिष्ट अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  राजेंद्र पाल राष्ट्रीय सलाहकार अपना दल यश सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रूप में श्रमिकों मजदूरों किसानों के कल्याण के रूप में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से उपस्थित जनसमूह को समझाया एवं शासन की नीतियों तक को अंतिम पायदान पर पहुंचाने की बात कही,  इस अवसर पर मंत्री जी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही श्रमिकों के हितों के बहुत सी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया साथ ही विभिन्न स्तर पर आ रही कठिनाइयों से भी रूबरू हुए,  इस अवसर पर अमित पटेल राष्ट्रीय सचिव बौद्धिक मंच श्री परमानंद मिश्र प्रदेश महासचिव विधि मंच, मोहम्मद फहीम भाई, कमलेश विश्वकर्मा जी, सुषमा कुरील महामंत्री, कुसुम गुप्ता, उर्मिला तिवारी,सरलापाल, मनीष सिंह, पूर्णमासी गुप्ता, बृजेश पटेल एडवोकेट, अमित पटेल पट्टी, विधानसभा अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, रानीगंज विधानसभा अध्यक्ष चंद्रभान  पटेल, महेश पटेल छात्र संघ, विवेक उपाध्याय सहित विशेष गणमान्य लोग उपस्थित रहे  कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष भवन एवं अन्य संनिर्माण एवं असंगठित क्षेत्र कर्मकार कल्याण संघ ने किया सहसंचालक के रूप में जंग बहादुर पटेल,श्रीनाथ गुप्ता अपने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान किया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.