Logo

स्थापना दिवस के अवसर पर अभ्युदय भारत में अनेकता में एकता की झलक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नवदुर्गा द्वारा महिषासुर वध से असत्य पर सत्य की जीत द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबके मन को किया आकर्षित
प्रतापगढ़। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल का  स्थापना दिवस बड़े जोश और उत्साह से मनाया गया l स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने आइंस्टीन में इंद्रधनुषी रंग बिखेरा l   सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला , उपाध्यक्ष विभव भूषण शुक्ल , अतिथि-गण  के.के. सिंह ( मुख्य अभियंता ,रेल मंत्रालय, भारत सरकार) , हरि प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष , डॉ. हरीश त्रिपाठी  (आर्किटेक्ट), हरीश सिन्घल, रमेश मिश्र (गुरुजी) ने सरस्वती वंदना एवम् गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण करके किया l उसके बाद उपस्थित अथितियों का कक्षा 3-5 की  प्रिशा , अदिति, मांडवी इत्यादि छात्राओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत गीत प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया lविद्यालय निदेशिका श्रुति शुक्ला ने बाबू जी के सपनो को साकार होते देखकर सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते रहने का संकल्प लिया एवम् सभी अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि जनपद में हमारी संस्था आपके पाल्य को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करती रहेंगी l उपाध्यक्ष विभव भूषण शुक्ल ने आए हुए अतिथियों एवम् अभिभावकों का स्वागत करते हुए उदीयमान प्रतिभाओं को नित नूतन आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों के द्वारा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया lअतिथि हरि प्रताप सिंह अध्यक्ष नगर पालिका ने बाल कलाकारो की प्रसंशा करते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ते रहने के लिए जागरूक किया और आइंस्टीन पब्लिक स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में प्रसंशा की lसांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में बाल कलाकार रित्विक, अयांश, कात्यायनी, आरिफ शिवांश, ने सभी दर्शकों को छोटा बच्चा, ओ राधा, इत्यादि गीतों पर अपने नृत्य के द्वारा झूमने के लिए मजबूर कर दिया । भारत के विभिन्न हिस्सों के लोक नृत्य मणिपुरी, कालबेरिया , राजस्थानी, नवदुर्गा महिषासुर मर्दिनी सहित विविध लघु नाटिका (चिमटा ,गिलहरी) को स्कंद, कात्यायनी , श्रद्धा,अनुकृति, वैष्णवी, तेजस अंशिका ,छवि, अंजलि, प्रीशा,, सिद्धि ,अंशुमान ,पलक सहित विद्यालय के बाल कलाकारो ने संगीत शिक्षक  विष्णुदत्त और नृत्य शिक्षिका अनुराधा के मार्गदर्शन में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया एवम् अक्षित इमरान, लक्ष्य, वेद सानिध्य इत्यादि बच्चों ने पिरामिड के द्वारा अपना कर्तव्य दिखाकर पंडाल में उपस्थित लोगों की सराहना तालियों के माध्यम से बटोरी l प्रधानाचार्य दीपक कुमार वशिष्ठ ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की lआदर्श पाल ,नितिन पाण्डेय, परी सिंह, आदि ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अनन्या देव सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया lइस अवसर पर  संजय सिंह , डॉक्टर सौरभ मिश्र, मनोज कुमार ओझा , विजय शंकर मिश्र, वंदना शुक्ला , सुशीला मिश्र, योगेंद्र शुक्ला , रज्जन मिश्र, अनूप दत्ता , महेंद्र पाठक सहित अभिभावक गण एवम् सभी शिक्षण शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.