Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भगाया नकदी व जेवरात ले जाने का आरोप पीड़ित पति ने हत्या कर लाश गायब करने की जतायी आशंका

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत विवेकनगर में विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। वह अपने दो मासूम बेटियों को छोड़ने के साथ ही अपने साथ नकदी व जेवर भी ले गई है। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही आरोपी पर पत्नी की हत्या कर लाश गायब करने की आशंका भी जतायी है। रानीगंज थाना क्षेत्र के गांव मैनहा कलीपुर निवासी सुशील पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल अपनी पत्नी पुष्पा पटेल के सथ नगर क्षेत्र के विवेक नगर में किराए का कमरा लेकर करीब दो साल से रहता है। उसकी पत्नी पुष्पा जिला महिला अस्पताल के बगल स्थित स्पर्श हास्पिटल में बतौर सहायिका नर्स का काम करती थी। उसके दो बेटियां स्वेजल 9 एवं सृष्टि 4 है। उसी अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम कर रहा आजाद नगर निवासी एक युवक विगत 20 मार्च की रात उसकी पत्नी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भगा ले गया। वह देर रात उस दिन घर लौटा तो दोनो बेटियां सो रही थी। जबकि पत्नी पुष्पा गायब थी। उसने रात में पत्नी की काफी तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि ज्ञात हुआ कि आजाद नगर निवासी युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया है। पत्नी अपने साथ 7 हजार रूपए नकद, करीब 60 हजार का जेवरात तथा अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र भी ले गई है। मायके वालो के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उसे आशंका है कि आरोपी युवक उसकी पत्नी की हत्या करके उसकी लाश गायब कर सकता है। मायके के लोग आकर दोनो बेटियों को साथ ले गए है। पीड़ित ने डीएम व एसपी से मामले की जांच कराकर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा पत्नी की बरामदगी की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.