Logo

सीएससी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

प्रतापगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को अमली जामा पहनाने के क्रम में अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। उसी के क्रम में आज सम्पूर्ण देश में विभिन्न संगठनों द्वारा आज सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
उपरोक्त प्रकार के कार्यक्रमों में राज्य के कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा हमेशा से बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जाता रहा है। यहां बताते चले कि भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत ये कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) डिजिटल इंडिया पहल के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। देश भर में मौजूद 5 लाख से अधिक सीएससी केंद्रों द्वारा बी2सी सेवाओं समेत आवश्यक सरकारी सेवाओं/लाभार्थी योजनाओं में नागरिकों का पंजीकरण समेत लाभ देने का कार्य किया जाता है। कृषि, श्रम, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, निबंधन,  राजस्व, पेंशन आदि विभागों की सेवाएं समेत वित्तीय समावेशन आदि सेवाओं में सेवा देने का कार्य किया जाता है। प्रतापगढ़ जिला प्रबंधक संदीप पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आज इस कार्यक्रम को जनपद प्रतापगढ़ के 500 से अधिक सीएससी केंद्रों द्वारा अपने आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान गतिविधियों की फोटो क्लिक कर उन्हें आधिकारिक हैशटैग: #SwachhBharat, #SwachhataHiSeva और हैंडल्स @SwachhBharatGov, @swachhbharat इत्यादि के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.