कोर्ट के आदेश पर किशोर की हत्या में चार पर केस दर्ज
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किशोर की हत्या के मामले में चार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। लालगंज इलाके के गांव रामपुर निवासी नागेन्द्र की पत्नी रामपती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते वर्ष 2020 में 30 मई की रात गांव के बुधिराम, अंकित, अमित एवं हरिकेश ने उसके बेटे करन के गले में रस्सी फंसाकर व खीचकर हत्या कर दी थी। साथ ही शव को गांव स्थित एक पेड़ से लटका दिया था। पुलिस को घटना की तहरीर दिया मगर जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में कोट्र में वाद दाखिल करके न्याय की फरियाद किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बंध में कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।