बीस स्वास्थ्य इकाइयो पर 909 का टीकाकरण
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जनपद में 20 स्वास्थ्य इकाईयो पर 20 सत्र के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष को कोमार्बिडिटी व्यक्तियो, हेल्थ केयर वर्कस एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज कुल 20 स्थानो पर 20 बूथे के माध्यम से कुल 909 का टीकाकरण सम्पादित किया गया। जनपद में टीकाकरण के फलस्वरूप कोई भी प्रतिकूल प्रभाव आज नहीं मिला।