Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

जिले में 3 संक्रमित मिले, कुल 42 एक्टिव केस

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में बुधवार को कुल तीन कोरोना संक्रमित केस मिले। इस समय कुल 42 एक्टिव केस है, जिनका उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 5473 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें से 5357 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके है। इस समय कुल 42  एक्टिव केस में पुराना जिला महिला अस्पताल में 11, एसआरएन प्रयागराज में 2, राममनोहन लोहिया लखनऊ में 1 एवं अन्य फैसिलिटी में 2 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 26 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बुधवार को जांच के लिए 730 लोगो का सैम्पल लिया गया। जबकि 741 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें सिर्फ 2 कोरोना पाजिटिव मिले। जबकि एण्टिजन जांच में एक पाजिटिव मिला। इस तरह आज कुल तीन कोरोना संक्रमित मिले। जिले में इस समय 21 हाटस्पाट क्षेत्र है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से 14184 लोगो का मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान किया गया हैं जबकि कन्ट्रोल रूम पर 6788 फोन काल आ चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.