प्रदेश सरकार युवाओं को दे रही नौकरी शिव प्रकाश मिश्र सेनानी युवा सम्मेलन में बोले भाजपा नेता
कुंडा,प्रतापगढ़। मंगलवार को जिले के सभी जिला पंचायत वार्डो में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कुंडा क्षेत्र के मवई कला, गोतनी, पुरनेमऊ, कांटी अखैबरपुर, में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों को बताया गया। कुंडा क्षेत्र के मवई कला में युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार रोजगार के तहत युवाओं और महिलाओं के लिए स्किल इंडिया डेवलपमेंट के तहत युवाओं के लिए ऋण दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्म निर्भर भारत में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को नौकरी दे रही है। युवाओं को ओडिओपी योजना से ऋण देकर रोजगार कराया जा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा ही नही दिया। सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। पुरनेमऊ में कुंडा मण्डल के प्रभारी धनजंय शुक्ल ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। कांटी अखैबरपुर में युवा नेता सन्दीप मिश्र ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। गोतनी में युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित मिश्र ने सरकार के चार वर्ष के विकास कार्यों को बताया। कार्यक्रम में सांसद मीडिया प्रभारी एवं पंचायत चुनाव के संयोजक भूपेन्द्र पाण्डेय ने सरकार की उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम में वार्ड संयोजक मोहम्मद सोहराब, चुन्ना तिवारी, मुकेश शुक्ल, आलोक तिवारी, अरुण पाण्डेय,एडीओ यशवंत सिंह, पंचायत मंत्री शोभ नाथ नायर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।