Logo

शिक्षक राष्ट्र -समाज का निर्माता है –अष्टभुजा प्रसाद

सगरासुंदरपुर । क्षेत्र के हन्डौर स्थित आंचल पब्लिक स्कूल में भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली  डा राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर माल्यार्पण करके किया  गया । इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय को  गुब्बारे फूल पत्ती से सजावट करके  के केक काटा गया जिससे बच्चों ने जमकर  जन्मदिन  सेलिब्रेट किया गया इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है वह साधारण घर के होते हुए भी शिक्षा राजनीति तथा दर्शनशास्त्र के बहुत बड़े ज्ञानी थे उनका जन्म 5 सितंबर को होने की वजह से यह अतिथि शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और शिक्षक ही किसी भी राष्ट्र  का निर्माता होता है उसके द्वारा ही राष्ट्र की नागरिक तैयार किए जाते हैं और यही नागरिक आगे चलकर अपने राष्ट्र का परचम लहराते  हैं  विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी ने कहा की सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जब प्रोफेसर थे तब वह पढ़ रहे थे तो बच्चों ने उनके जन्मदिन को मनाया तब उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन को मत मनाईये बल्कि इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया  जाय ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक अनूप त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर आंचल त्रिपाठी शिखा दुबे ,अंकिता दुबे, सपना दुबे आस्था त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.