Logo

गांव, गरीब, किसान, युवाओं तक पहुंच रही है सरकार की योजनाएं गिरीश पाण्डेय युवा सम्मेलन में बोले भाजपा नेता

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज शिवगढ़ तृतीय सहित जिले के सभी 57 जिला पंचायत वार्डो में युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवगढ़ तृतीय प्राथमिक विद्यालय जामताली में आयोजित कार्यक्रम युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला मीडिया प्रभारी गिरीश पांडेय ने कहा कि देश का युवा देश का भविष्य है उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही हैं। जहां प्रदेश सरकार ने चार लाख सरकारी नौकरी निष्पक्ष पारदर्शी प्रक्रिया से देने का काम किया, वहीं दूसरी ओर मिशन रोजगार की शुरुआत की और संविदा, निजी क्षेत्र, आउटसोर्सिंग, कौशल प्रशिक्षण, मनरेगा में मानव दिवस के माध्यम से भी रोजगार देने का काम किया। नौजवान युवाओं को युवा उद्यमी बनाने के लिए कौशल विकास, स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का काम किया है बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए 1 लाख 35 हजार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया, छात्रावास, स्टेडियम के साथ प्रदेश में कई विश्वविद्यालय और 30 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ निशुल्क शिक्षा, छात्रवृति, अभ्युदय योजना जैसी अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया।
इस 4 वर्ष के कार्यकाल में राज्य की अर्थव्यवस्था को 10  लाख 90 हजार करोड़ से बढ़ाकर 21 लाख 73 हजार करोड़ करने का काम किया जो कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य की उपलब्धि है। कार्यक्रम में मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि ने युवाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके सफलतम 4 वर्ष कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजी। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने किया। प्रमुख रूप से एडीओ कोआपरेटिव दिलीप सिंह ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रमुख सुधाकर दत्त मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा निहाल सोनी जिला कार्यसमिति सदस्य संत तिवारी बुलंद सिंह शीतला पाल प्रधान विनय तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.