रंजिश में मां बेटी को घर में घुसकर पीटा, की अभद्रता घायल युवती की हालत गंभीर
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कटरा छत्रधारी दूल्हेपुर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने विधवा के घर में घुसकर उसे तथा उसकी बेटी को जमकर पीटा तथा अभद्रता की। युवती के पेट में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। घटना की तहरीर पुलिस अधीक्षक को दी गई है। कटरा छत्रधारी दूल्हेपुर निवासी उषा सिंह पत्नी स्व. अनिल सिंह का आरोप है कि विगत 21 मार्च को पड़ोस के राजेश सिंह रंजिशन परिवार के पांच लोगो के साथ पहुंचे तथा उसे गाली देने लगे। गाली देने का विरोध किया तो उक्त लोगो ने दरवाजे पर आकर उसे लाठी व डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। वह हल्ला गोहार करते हुए घर में घुस गई। इसके बाद उक्त लोग घर में घुसकर उसकी पिटाई करने लगे। उसकी बेटी विभा 18 ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटने लगे। साथ ही उससे अभद्रता भी करने लगे। इससे पेट में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। शोर सुनकर गांव के महीप सिंह, इन्द्रा देवी, राजित राम आदि पहुंचे तो दोनो की जान बच सकी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बेटी को हालत गंभीर होने के कारण सरकारी एम्बुलेन्स से स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत अभी गंभीर बना हुई है। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करके आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।