मांगो को लेकर हड़ताल पर रहे बीमा एजेण्ट
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। लाइफ इन्श्योरेन्स एजेन्ट्स फेडरेशन आफ इण्डिया ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर आज 10 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल रखा। ऐसे में आज बीमा की शाखाओ में काम ठप रहा। इस दौरान अध्यक्ष जहीरूद्दीन ने बताया कि उच्च छूट के साथ आनलाइन बिक्री बंद होने, आईआरडीए द्वारा प्रकाशित राजपत्रो में कमीशन बढ़ाने, डायरेक्ट बिक्री बंद करने, ग्रेज्युटी की सीमा न्यूनतम दस लाख करने, अभिकर्ताओ की बीमा में वृद्धि करने, वर्गीकृत सजा लागू करने, अभिकर्ताओ के ग्रुप बीमा में वृद्धि करने, समस्त प्रकार के वित्तीय लेनदेन पर व्याज दर कम करने पालिसी धारको के बोनस मे वृद्धि करने, कोविड के प्रभावो के कारण नियमो में छूट जारी रखने आदि मांगो को लेकर हड़ताल किया गया। इस दौरान महामंत्री अशोक कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, विजय गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, बृजभान, शीतला पाल, विजय, राजीव सिंह, सुनील सिंह, मो. नसीम, अमित जायसवाल, जय प्रकाश, सुनील सिन्हा, अलोक गुप्ता संतोष तिवारी, सूर्यमणि बौद्ध, मो. नसीम, विजय सिंह, राजेन्द्र पाल, राधेश्याम मौर्य, रामदीप वर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।