Logo

नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट में यंग बायंज स्पोर्टिंग बनी विजेता खेल से पैदा होती है प्रतिस्पर्धा की भावना डा0नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिला अस्पताल, नई बस्ती में कई दिनों से चल रहे  मरहूम हाजी सरफराज की याद में इनिंग स्टार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसके आयोजक मोहम्मद कासिम बाबा, सभासद रहे। इनिंग स्टार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज त्रिपाठी, पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदर विधानसभा प्रतापगढ़ एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस उ.प्र.(पूर्वी) जी एवं विशिष्ठ अतिथि में डॉ.इम्तियाज, सर्जन जिला अस्पताल एवं कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला जी रहे। इनिंग स्टार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच यंग बॉयज स्पोटिंग टीम एवं  मुस्कान स्पोटिंग  टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें यंग बॉयज स्पोटिंग टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से 10 ओवर में 62 रन बनाकर मुस्कान स्पोर्टिंग टीम के सामने 10 ओवर में 63 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया। यंग बॉयज स्पोटिंग टीम के शादाब ने 25 रन, बनई ने 18 रन एवं सन्नी ने 10 रन एवं वाइट मिलाकर 62 रन बनाए एवं मुस्कान स्पोटिंग टीम के सैफी 16, आमिर 12, समीर 8, सेठे 4 ,सत्तू 2 रन बनाकर पूरी टीम 9 ओवर में 42 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से यंग बॉयज स्पोर्टिंग टीम विजेता एवं मुस्कान स्पोटिंग टीम उपविजेता घोषित हुई। मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के शादाब को मैन आफ दी मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज देकर सम्मानित किया गया एवं बेस्ट ऑफ द बॉलर का खिताब नीरज पांडेय को दिया गया। डॉ नीरज त्रिपाठी ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया स विशिष्ठ अतिथि डॉ इम्तियाज जी एवं महेन्द्र शुक्ल जी ने विजेता टीम को 11000 रुपए एवं उप-विजेता टीम को 5100 रुपए देकर सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृति होती है। श्री त्रिपाठी ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजेता टीम को अपनी जीत का अहंकार नहीं होना चाहिए एवं उप-विजेता टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि दुगनी मेहनत करके विजेता बनने की कोशिश करना चाहिए। इस मौके पर शिबू चैधरी नदीम मोहम्मद शादाब मोहम्मद शोएब मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इरशाद मोहम्मद अफसर एवं हजारों हजार दर्शक उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.