Logo

सूरज हूं मुझको डर किसी साये का नहीं है जनपद के साहित्यिक शख्सियतों के नाम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित

प्रतापगढ़। जनपद के नौ साहित्यिक शख्सियतों के नाम आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन प्लाजा पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में नाजिश प्रतापगढ़ी की रचना कौमी एकता को आकाशवाणी इलाहाबाद के निदेशक श्री लोकेश शुक्ला जी ने आद्या प्रसाद मिश्र उन्मत जी की रचना को आलोक आजाद,जुमई खाँ आजाद की रचना मुस्तफा जाफरी,डा० अनिल मिश्र की रचना रामकृष्ण मिश्र, कमर प्रतापगढ़ी की रचना तबारक हुसैन ने प्रस्तुत किया।साहित्यकारो के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया। मुख्य अतिथि में मो. एबाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,मुनीर अहमद खान पूर्व मंत्री, डा० शिवानी मातनहेलिया,नागेंद्र सिंह पूर्व विधायक, राम सिंह पटेल पूर्व विधायक, संजय पाण्डेय पूर्व प्रत्याशी, शकील अहमद पूर्व प्रत्याशी, सुषमा पाल पूर्व जि.प.स., जान मोहम्मद अध्यक्ष प्रतापगढ़ प्रेस क्लब, संतोष यादव, नरेंद्र पाल एडवोकेट, शहरे आलम शीबू, गीता यादव, रही। शायरों में कुंवर जावेद- सूरज हूं मुझको डर किसी साये का नहीं है।ये देश मेरा घर है किराये का नही है।।मुश्किल घड़ी है आओ उठो देश बचाएं। ये वक्त अपने पराए का नहीं है।। दिल खैराबादी, सोहैल मालेगांव, आजाद प्रतापगढ़ी, एबाद सुल्तानपुरी,शकील फूलपुरी,चांदनी शबनम,हिना अन्जुम,अफजल इलाहाबादी, अर्शलान प्रतापगढ़ी रहे। अध्यक्षता इंजीनियर हाजी अंसार अहमद अंसारी व संचालन जमील साहिर मालेगांव ने किया। आयोजक सपा जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, तबारक हुसैन सभासद, वासिक खान वरिष्ठ सपा नेता, मनीष पाल मीडिया प्रभारी। इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव, निसार अहमद, डा.एजाज, युनूस मंसूरी, सैफी सिद्दीकी, नियाज अहमद, बबलू खान, हैदर अली लाडले भाई, मो.अल्ताफ आदि लोगों ने निगरानी में सहयोग किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.