Logo

महान गणितज्ञ आर्य भटट का मनाया गया जन्मदिवस

प्रतापगढ़ । पत्रकार डी के शर्मा के संयोजन में महान गणितज्ञ शून्य के दाता आर्यभट्ट के जन्मदिवस की संध्या पर उनकी प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यापर्ण किया गया । इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने समाज के ऐसे महान विभूतियों को याद कर समाज को चेतना के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चाएं की ।  इस दौरान पंडित अशोक शर्मा ने आर्यभट्ट की जीवनशैली , सत्यप्रकाश जी नें उनकी प्रेरणा दायक कार्यों तथा वीरेंद्र शर्मा ने जीवनकाल से मृत्य तक के इतिहास बताए । इसी क्रम में जहाँ मुन्ना शर्मा ने सभी के विचार से सामाजिक जीवन के मुल्यों पर एक मत होने हेतु लोगों का आहवान किया और राकेश शर्मा राकेन्द्र रामायणी द्वारा लोगों में पूर्वज प्रेम दर्शाते हुए वक्तव्य दिया । जहाँ संगोष्ठी का संचालन करते हुए राजेश ऑडिटर ने सभी के विचार लिए वहीं शिक्षक अरविंद शर्मा और तरुण शर्मा के समाज हित कार्यों में तन्मयता से सहयोग को सराहते हुए समाज के लोगों से जनहित में सहयोग की अपील की । कार्यक्रम राजेश ऑडिटर के बंग्ले पर आयोजित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.