Logo

आयुर्वेद दवाओं से असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं— जयप्रकाश

सगरासुंदरपुर।  रामशिरोमणि  गीता पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान इटौरी सगरा सुंदरपुर में जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर एक  उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जड़ी बूटी एक वरदान है विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक डॉ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी के संयोजन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया , इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रुप में पधारे योग एवं जड़ी बूटी विशेषज्ञ जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि विभिन्न जड़ी बूटियां में जैसे गिलोय ,एलोवेरा ,तुलसी , लटजीरा, चित्रक आदि के औषधि गुणो के बारे में बच्चों  व अभिभावकों को बताया  कि कैसे दैनिक जीवन उपयोग करके निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं आयुर्वेद की परंपरा में सनातन ऋषि जड़ी बूटियों का प्रयोग करके  जनमानस को आरोग्य प्रदान किया करते थे उन्होंने आयुर्वेद गांव से असाध्य रोगों को भी ठीक करने की गारंटी दिलाई  ।  विशिष्ट अतिथि के रूप मे  पधारे चंद्रपाल  निर्मल ने कहा कि आयुर्वेद दवाओं के प्रयोग से आयु में वृद्धि होती है और असाध्य रोग भी ठीक हो जाते है।  विद्यालय के प्रबंधक डॉ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बाकी जड़ी-बूटी दिवस हमारे ऋषि-मुनियों में जैसे चरक  व श्रृति चवन द्वारा बताई गई जड़ी बूटी द्वारा हम उपयोग कर  स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं इसके पूर्व सुषमा वर्मा ,शुभलता ,प्रमोद वर्मा , प्रदीप कुमार ,अमन सिंह , आशीष कुमार पांडेय ने भी जड़ी बूटियों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता सदाशिव यादव व संचालन अनूप त्रिपाठी ने किया । स्वागत डॉ सुनील मिश्र व आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जताया। इस अवसर पर सिद्धार्थ पांडेय सागर पांडेय ,शची  त्रिपाठी, प्रतिमा वर्मा  किरण वर्मा , डॉ हेमंत मिश्रा , डॉ पवन यादव ,डॉ मंगल पांडेय ,दुर्गेश शुक्ला,भरत कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.