कोविड 19 टीकाकरण शिविर आयोजित
प्रतापगढ़। भारत विकास परिषद विशाल, शाखा प्रतापगढ़ द्वारा आज ’कोविड-19 टीकाकरण शिविर’ का कार्यक्रम महिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 86 महिलाओं एवं पुरुषों को टीके की पहली खुराक दी गई। इस कार्यक्रम में श्री प्रताप कुन्दनानी, गिरिजा शंकर मिश्रा, डॉ0 बृजभानु सिंह , डॉ पीयूष कांत शर्मा, शिशिर खरे, डी. एन. चड्ढा, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कंचन सिंह, रेखा सिंह ने पहले कार्यक्रम में सहभागिता की तत्पश्चात टीका भी लगवाया।सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष, उदय भानु सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।