जल दिवस पर बच्चो ने सजायी आकर्षक रंगोली
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व जल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। आकर्षक रंगोली सजाकर जल की कमी के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। रंगोली की थीम सेव वाटर के माध्यम से शिक्षिका सुरूची, प्रिया, सुनीता, रोशनी आदि ने बताया कि पानी कितना कीमती है और हम इस महत्वपूर्ण संसाधन की सुरक्षा कैसे कर सकते है, ताकि आगे आने वाली पीढ़ियो को भी साफ जल मिल सके। विद्यालय के अध्यापक चेतन शर्मा ने छात्र छात्राओ को जल की उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन देते हुए बताया कि जल ही जीवन है इसकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। विद्यालय के निदेशक राकेश सिंह एवं निदेशिका श्रीमती अलका सिंह ने बताया कि हमे जल की एक बूंद की महत्ता को समझना चाहिए। बिना जल के जीवन की परिकल्पना ही व्यर्थ है। हम सब मिलकर ये शपथ ले कि जल के रिसोर्स को व्यर्थ न कर उसे संरक्षित करे। अभी देर नहीं हुई है। यदि हम आज से ही जिन्दगी से जुड़े इतने महत्वपूर्ण रिसोर्स को बचाने में योगदान दे तो पीने योग्य जल सुरक्षित रहेगा।