Logo

हृदयाघात से हुई केदारनाथ की मौत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि केदार नाथ सरोज उम्र 74 वर्ष निवासी रायपुर तियाई को 19 मार्च को कोविड टीकाकरण प्रा. स्वा. केन्द्र रानीगंज कैथोला, लालगंज पर पूर्वान्ह में किया गया था। 20 व 21 मार्च को केदारनाथ के द्वारा इंजेक्शन लगे स्थान पर थोड़ा दर्द का होना बताया गया। उसक अतिरिक्त कोई एईएफआई का लक्षण नहीं बताया गया न ही परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा कोई लक्षण तकलीफ होना बताया गया। आज सोमवार को दूरभाष पर इनके मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात अधीक्षक सामु. स्वा. केन्द्र लालगंज द्वारा गृह भ्रमण किया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि मृतक केदार नाथ सरोज पहले से ही ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन व अस्थमा के मरीज थे। टीका लगने के दो दिन बार 21 मार्च को रात में लगभग 10 बजे सीने में हल्के दर्द व उलझन घबराहट व सांस लेने में परेशानी की शिकायत किया लेकिन कुछ देर बाद आराम होने पर वह सो गये। सुबह 4 बजे फिर सीने में दर्द के साथ उलझन घबराहट व अत्यधिक पसीना होने लगा तथा सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके लिए उनको लालगंज स्थित गीता हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा परीक्षण करके उनको इंजेक्शन दिया गया और उनको उच्च हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जब उनको रिफर किया गया उस समय मृतक का ब्लड प्रेशन 190/110 और पल्स रेट 130 अनियमित था। केदार नाथ सरोज को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। सीएमओ ने बताया कि अधीक्षक, सामु.स्वा. केन्द्र लालगंज की रिपोर्ट एवं प्रकरण की जांच करने पर मृत्यु का कारण हृदयाघात के कारण होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.