Logo

शव के साथ धरना प्रदर्शन करने पर एफआईआर दर्ज

पटेल समाज में आक्रोश ,अधिवक्ता निशुल्क करेंगे पैरवी
कुंडा-प्रतापगढ़। मानिकपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी बिजली विभाग के संविदा सहकर्मी अनिल कुमार पटेल पुत्र फूलचद पटेल  की बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय बिजली से झुलस कर हुई मौत पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर घेराव व धरना प्रदर्शन 3 दिन पूर्व किया था। शव के अंतिम संस्कार न करने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में दोनों पक्षों में झड़प हो गई थी। जिसमें पुलिस ने डंडे फटकारे तो ग्रामीणों ने भी जवाब में मौखिक प्रतिरोध किया था, भीड़ में किसी ने ईट पत्थर फेंक दिया तो गुस्साई पुलिस प्रदर्शन में शामिल राजू पटेल पुत्र द्वारका प्रसाद पटेल, सर्वेश पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल, हुब लाल पटेल पुत्र राम आसरे पटेल, सर्वेश पटेल पुत्र श्री लाल पटेल निवासी गण केशवपुर, राजेश कुमार पटेल पुत्र रामदेव पटेल, राम सुमेर पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल निवासीगण बड़गौ, पटेल निवासी भाले का पुरवा, रामदीन पटेल निवासी हथिगवां समेत 7 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मानिकपुर थाना में धारा 147, 149, 323, 504, 506, 332, 336, 353 आईपीसी की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में भय व हड़कंप मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल उत्थान संघ प्रयागराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इलाहाबाद हाईकर्ट अधिवक्ता आरपी पटेल राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता आरआर पटेल के नेतृत्व में अधिवक्ता समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक अनिल कुमार पटेल के परिजनों से उनके गांव केशवपुर में मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस की इस घृणित कार्रवाई का निंदा की तथा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि संगठन ऐसे पीड़ित लोगों के लिए ही बना है। हम उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे तथा जिन लोगों को मुकदमे में फंसाया गया है उनका निशुल्क मुकदमा लड़ा जाएगा। इस मौके पर आनंद पटेल, त्रिभुवन सिंह पटेल, रामकुमार पटेल, राम सिंह पटेल, राम सुमेर पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.