Logo

रविकांत बने कोटेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष

कहा,आपके हक के लिए हर फ्रंट पर करूंगा संघर्ष
समिति के अन्य पदाधिकारियों को किया गया मनोनीत
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने अपने हक और अधिकारों के लिए नए सिरे से लामबंदी शुरू की है। विकास खण्ड उरुवा से जुड़े दुकानदारों ने शनिवार को मेजारोड में बैठक कर कोटेदार कल्याण समिति का गठन किया है।सोरांव के कोटेदार रविकांत शुक्ल को ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है। मेजारोड में कोटेदारों की बैठक में सरकार की वितरण नीति की चर्चा करते हुए पूर्ति विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी साझा की गई। मनोनीत अध्यक्ष रविकांत शुक्ल ने  सभी दुकानदार साथियों को इस दायित्व के लिए आभार जताया है।उंन्होने कहा कि आप सभी भाई शासन की तय गाइड लाइन पर वितरण करें ,यदि इसके बाद कोई दिक्कत आती है तो हम सब मिलकर उसका सामना करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आगे से कोई व्यक्ति आप सब को बेवजह परेशान नहीं कर सकता है। कोटेदार कल्याण समिति में अमरीश मिश्र को उपाध्यक्ष, राम प्रसाद बिंद को मंत्री पद, अनुज प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष एवं जयशंकर को मीडिया प्रभारी के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है।  बैठक का संचालन सोनू शुक्ला पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सोरांव  ने किया। विनय कांत शुक्ला, राजीव शुक्ला,  मनोज शुक्ला, रमाकांत पांडे व सीमा मिश्रा, संरक्षक के रूप में बैठक का नेतृत्व किया है। मौके पर कई कोटेदार मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.