बच्चो के उत्कृष्ट मॉडल की मुख्यमंत्री ने की प्रसंशा सराहना से बीएसए हुए गदगद
कटरा गुलाब सिंह,प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर तुलसी सदन प्रतापगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों द्वारा बनाया गया महिला सुरक्षा संबंधी मॉडल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाया। शुक्रवार को जनपद स्तर पर सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ था जिसमें प्रत्येक विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों की प्रदर्शनी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना तभी साकार होगा जब बेटियां सुरक्षित रहेंगी। बच्चों द्वारा तैयार किए गए बायोमेट्रिक सत्यापन मशीन का मुख्य अतिथि ने स्वयं उंगली रखकर परीक्षण किया तो क्रियाशील मशीन देखकर चकित रह गए।उन्होंने कहा कि यह तो महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति का एक हिस्सा बन सकता है। इन बच्चों ने मुख्य अतिथि के समक्ष जो विचार मॉडल के माध्यम से रखा उसकी भूरि भूरि प्रशंसा किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूपीएस कटरा गुलाब सिंह के बच्चों के मॉडल की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है और मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीएसए को फोन करके उन बच्चों को बधाई दी तथा बच्चों के गाइड टीचर मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद फरहीम को भी बधाई दिया। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ,ए आर पी, शिक्षक संकुल, के साथ पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा हमें इन बच्चों पर बहुत गर्व है। बच्चों ने बहुत अच्छा काम किया है। बच्चो द्वारा तैयार मॉडल की प्रशंसा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की जानकारी होते ही पूरे शिक्षक समूह में खुशी की लहर है और बेसिक शिक्षा विभाग इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रहा है।इन बच्चों को तराशने वाले शिक्षक मुहम्मद फरहीम की भी सभी सराहना कर रहे हैं।