Logo

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर रविवार को प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने किया। उन्होनें नगर में हुए विकास की उपलब्धियों को लेकर जानकारियां दी। कार्यक्रम मे मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर लाभार्थी लाभान्वित हो रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं प्रगतिशील व्यापारियों तथा लघु उद्यमियों को सरकार की लाभप्रद योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम मे पीएम स्वनिधि योजना में ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनवाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने नगर पंचायत मे हो रहे विकास कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष ने किया। इस मौके पर राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बरनवाल नामित सभासद दिवाकर दूबे, संतोष दूबे, राघवेन्द्र मिश्रा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.