Logo

अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी

ईडी, एसटीएफ और पुलिस की जांच में खुल रहे राज
प्रयागराज। माफिया अतीक के आर्थिक साम्राज्य में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के शहरों के अलावा अतीक की नामी, बेनामी संपत्ति कई राज्यों में फैली है। काली कमाई के करोड़ों रुपये को सफेद पार्टनरों के धंधों में खपा देना अतीक की खासियत थी। राजनीति से जुड़े कई सफेदपोश, बड़े कांट्रैक्टर, बिल्डर, प्रापर्टी डीलर, डॉक्टर, वकील, होटल कारोबारी, व्यवसायी अतीक के करोड़ों रुपये लेकर अपने कारोबार में शिफ्ट करते थे। वक्त बे वक्त इसके खुलासे भी होते रहे। अतीक का रुपये का लेनदेन बड़े पैमाने पर था। सबसे ज्यादा रुपये जमीन के धंधे में लगे थे और सबसे ज्यादा रुपये वहीं डूबेंगे। चूंकि अतीक जमीन की खरीद अपने परिवार के नाम नहीं करता था। करोड़ों की कीमत में खरीदी गई उसकी जमीनें दूसरों के नाम होती थीं। अतीक के बारे में कहा भी जाता है कि वह अपने धंधों में लगे रुपये के बारे में परिवार वालों को बहुत शामिल नहीं करता था। यहां तक की अशरफ को बहुत सारी जानकारी नहीं होती थी। सालों पहले खरीदी गई वह कीमती जमीनें अब कई गुना अधिक दाम पर पहुंच गईं। यह सारे राज अतीक के साथ ही दफन हो गए। अतीक के धंधों और प्रापर्टी की बात करें तो प्रयागराज, लखनऊ समेत यूपी के करीबी 20 जिलों में उसकी संपत्ति चिन्हित की जाती रहीं हैं। इसके अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मुंबई, उत्तराखंड, बिहार तक में उसकी नामी और बेनामी संपत्तियां हैं। अब उन्हें खंगलना टेढ़ी खीर है। अतीक करीबी ही अब करोड़ों की संपत्ति हजम कर जाएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.