Logo

सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम…..
जामताली प्रतापगढ़ । रानीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी हरिकेश पांडेय 40 वर्ष पुत्र शिमला नंदन पांडेय चाय की दुकान खोलकर परिवार का भरण पोषण करता था। बताते हैं गांव के सुभाष चंद्र तिवारी के पुत्र धीरज तिवारी की बारात सोमवार को कोपा राजगढ़ गई थी। सभी बाराती चार पहिया वाहन से बारात करने गए। हरिकेश पांडेय अपनी स्कूटी लेकर  बारात गया था वहां से वह देर शाम कोपा राजगढ़ बारात में शामिल हुआ। और बारात करने के बाद रात में स्कूटी पर सवार होकर अकेले घर के लिए निकल पड़ा। उसे शायद यह पता नहीं था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है। मृतक हरिकेश पांडेय के दो बेटे और एक बेटी है। अभी तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अभी तक एक भी बच्चे की शादी भी नहीं हुई है। हरिकेश पांडेय प्रतापगढ़ रानीगंज रोड पर रात करीब 11:35 राजापुर खरहर गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही हरिकेश पांडेय का शरीर से सर अलग होकर 20 मीटर दूर जा गिरा। और सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालाक वाहन लेकर फरार हो गया। पीछे से आ रहे गांव के बारातियों ने घटना देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना बारातियों ने घर पर दी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.