Logo

सेवा भारती ने अयोजित किया स्वास्थ शिविर

गोंडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, गोंडा की प्रेरणा से तथा संगठन मंत्री आनंद जी के मार्गदर्शन में वृद्धजन आश्रम, बादशाह बाग गोंडा के बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। सेवा भारती गोंडा के जिलाध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक ने बताया कि इस शिविर में डॉक्टर फारूक सगीर, डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा, प्रवीण सिंह, विष्णु प्रजापति की टीम ने कुल 41 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई। यह भी बताया कि सेवा भारती के सक्रिय सदस्य डॉ एपी सिंह, अनिल मित्तल, डा.जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजय जयसवाल, संजय मनीरामका की खास भूमिका रही। आश्रम के प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव तथा अधीक्षक योगेश प्रताप सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉक्टर पाठक ने बताया कि 14 मई 2023को मदर्स डे के अवसर पर 29 महिलाओं को भोजन, वस्त्र, चश्मे, छड़ी, नी कैप आदि उनकी आवश्यकता के सामान वितरित किए जाएंगे। श्रीमती पुष्पा का दांत बनवाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.